Wed. Dec 11th, 2024

युवक को अमानवीय यातना मामला में चिकित्सक पर प्राथमिकी दर्ज 

विशाल कुमार की रिपोर्ट

मोतिहारी : युवक की बेरहमी से पिटाई मामले में डाॅ. कुमकुम सिन्हा सहित पांच को प्राथमिकी में नामजद किया गया है। मोतिहारी पुलिस के छतौनी थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक को अगवा कर उसे निजी क्लिनिक ले जाकर इंजेक्शन देकर गर्म सलाखाें से दागा गया। तदुपरांत अर्धनग्न स्थिति में घसीटते हुए उसे छताैनी थाना लाया गया। उपर्युक्त मामले में पीड़ित युवक के आवेदन पर महिला चिकित्सक डाॅ. कुमकुम सिन्हा, क्लिनिक के स्टॉफ हरिओम, गुलाब, सचिन तथा उसके चालक को नामजद किया गया है। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित युवक के बयान पर महिला चिकित्सक सहित पांच पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। महिला चिकित्सक डॉ. कुमकुम सिन्हा ने भी प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। पीड़ित युवक छतौनी बाजार निवासी जयप्रकाश ने बताया कि उसकी पत्नी एक जांच घर में डाटा ऑपरेटर का काम करती है, उसे बाइक से छोड़कर घर लौटने के दौरान महिला चिकित्सक डॉ. कुमकुम सिन्हा ने वीडियो वायरल होने के पुराने मामले में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए रोका। क्लिनिक के स्टॉफ हरिओम, गुलाब, सचिन तथा उसके चालक ने बाइक की चाबी छीनकर उसे जबरन कार में बैठा लिया। वहां जबरन इंजेक्शन दे दिया और गर्म सलाखों से उसे दाग दिया गया। इसके साथ ही उसे पिस्टल का भय दिखाकर जबरन उसका बयान रिकाॅर्ड किया गया। उसे रस्सी से बांधकर छतौनी थाना लाया गया। जिसका फोटो भी वायरल हो रहा है। सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित का बयान लिया।

पत्नी को एक जांच घर के बाहर छोड़कर जाने के क्रम में वारदात 

पीड़ित युवक जयप्रकाश ने कहा कि लगभग 10:20 बजे के जब वह पत्नी को एक जांच घर के बाहर छोड़कर जाने के क्रम में डॉ. कुमकुम सिन्हा, स्टॉफ हरिओम, सचिन, गुलाब तथा चालक उसके पास पहुंचे। उसके बाद डॉ. कुमकुम सिन्हा जबरन उसकी बाइक से चाबी निकाल ली। जबरन कार में बैठाकर मारते हुए क्लिनिक पर ले गई। उसे मात्र दो हजार रुपए महीना मिलता रहा, दिन में दस बजे से रात नौ बजे तक दो हजार में कैसे काम करता। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि उससे उपर्युक्त चिकित्सक गलत बयान देने के लिए कह रही थी।
पीड़ित युवक के बयान पर महिला चिकित्सक सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। महिला चिकित्सक भी प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। जिसकी जांच सदर एसडीपीओ से कराई जा रही है। सदर एसडीपीओ के जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply