Fri. Apr 26th, 2024

खगड़िया से 50 प्रतिनिधि कुर्सेला गांधी आश्रम को करेंगे कूच
खगड़िया। अखिल भारतीय रचनात्मक समाज का कनेक्शन रेडक्रॉस सभागार खगड़िया में हुई, कन्वेंशन की अध्यक्षता रचनात्मक समाज के प्रदेश युवा अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया। कन्वेंशन को संबोधित करते हुए रचनात्मक समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष किरण यादव ने कहा कि 11-12 फरवरी 2023 को कटिहार जिला के कुर्सेला गांधी आश्रम में दो दिवसीय राज्य सम्मेलन का आयोजन पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश यादव के नेतृत्व में किया गया है। जिसमें खगड़िया से 50 प्रतिनिधि भाग लेने का निर्णय लिया गया। कन्वेंशन में बैनर बैच पर्चा प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया तथा 10 फरवरी को शाम 5:00 बजे कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस से कुर्सेला कुच किया जाएगा। सम्मेलन में 1000 प्रतिनिधि भाग लेंगे तथा हरिजन सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर सान्याल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार भाग लेंगे। कन्वेंशन में समाज के महिला राज्य संयोजक राजो देवी, जिला संयोजक वर्षा रानी, इशरत खातून, मंजू बर्मा, महिला विकास सेवा संस्थान के राष्ट्रीय संरक्षक मधुबाला देवी, रुकमणी देवी, लालू देवी, तितली भारती, सुधा देवी, सुलेखा कुमारी, संजय सिंह, राजा कुमार, शांति देवी, जानकी देवी शामिल हुईं। कन्वेंशन में बर्षा रानी ने “जय जगत, एक बनेंगे नेक बनेंगे, हमारा मंत्र ग्राम स्वराज, गांधी विनोबा अमर रहे, निर्मला देशपांडे अमर रहे” का नारा बुलंद किया गया। अखिल भारतीय रचनात्मक समाज के प्रदेश युवा अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा गांधी की सपना सत्य अहिंसा करुणा शांति सद्भाव सामाजिक सौहार्द्र भाईचारा आपसी प्रेम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना एवं स्वच्छता अभियान चलाना सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से देश में नफरत एवं उन्माद फैलाई जा रही है, इसके लिए गांधी की विचारधारा अति प्रसांगिक बन गई है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply