Tue. Mar 19th, 2024

भिलाई मे  60 वर्ष बुजुर्ग मो. कमरूद्दीन ठगी का शिकार हो गया। उसने बताया  है कि उसका मोबाइल बजार  में गिर गया था, लेकिन उसने सिम को बंद नहीं कराया। जब उसने उसी नंबर का नया सिम लेकर मोबाइल में डाला तो पता चला कि किसी ने पेटीएम के जरिए उसके मोबाइल से 2 लाख रुपए निकाल लिए गया  है  और । नेवई पुलिस ठगी का मामला दर्ज कर के जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, कमरूद्दीन एचएससीएल कॉलोनी स्टेशन मरोदा में रहता है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बीती 17 जनवरी की शाम लगभग  8  बजे वो मंगलवार बाजार टंकी मरोदा सब्जी खरीदने गया था। उसी दौरान उसका मोबाइल कहीं गिर गया। उस मोबाइल में उसके दो नंबर एक्टीवेट थे। कमरूद्दीन ने सिम को बंद न कराकर अगले दिन 18 जनवरी को दोपहर 1.30 कंपनी में जाकर उसी नंबर का दूसरा सिम चालू कराया।जनवरी 2023 को 49000, 45000 और 2000 रुपए सहित कुल एक लाख 94000 रुपए निकाल लिया है। कमरूद्दीन ने बैंक को बताया कि उसने कोई रुपए नहीं निकाले। इस पर बैंक मैनेजर ने उन्हें बताया कि पेटीएम के जरिए पूरे रुपए निकाले गए हैं। इसके बाद कमरूद्दीन ने अज्ञात के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि ये पैसा भारत-पे माध्यम से किसी राहुल पहाड़िया के खाते में ट्रांसफर हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply