हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐसे मतदाता जिनके आयु 80 साल से अधिक या दिव्यांग है। उन्हे मतदान केन्द्र तक लाने और वहां से घर वापसी के लिए मुफ्त वाहन की व्यस्था होगा इसके लिए मतदाताओ को चुनाव आयोग द्वारा जारी एप् को डाउनलोड करके अपनी ओर सें आग्रह भेजना होगा मुख्य चुनाव आयुक्त ने शुक्रवार को पीडब्ल्यू एप पिपल विद डिस्एबलिटी नया वर्जन जारी किया। इसके अलावा यदि इस श्रेणी के कोई भी मतदाता फाँम 12 डी भरके अपने घर पर ही पोस्टल बैटेल मंगवा सकता है। और वोट दे सकता है।