ड़ीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा पाना अब आसान नही होगा गुणवत्ता बनाए रखने के लिए यूजीसी नें कई शर्ते लागू की है। शुक्रवार को यूजीसी नें ड़ीम्ड यूनिवर्सिटी के नियम के लिए नए ड्राफ्ट रेग्युलेशन जारी किया है। यूजीसी चेयरमैन प्रो एम जगदेश कुमार ने कहा कि देश के वे संस्थान जो ड़ीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा चाहते है। उन्हे कम से कम 5 विभागों के साथ मल्टी डिसिप्लीनरी संस्थान होना होगा लगातार 3 साल तक कम से कम 2.02 सीजीपीए के साथ नैक ए ग्रेड़ मिला होना चाहिए। 2 तिमाही कोर्सेस को लगातार 3 साल तक एनबीए एक्रीडिटेश्न या लगातार 3 साल तक एनआईआरएफ की विषय विशेष रैकिंग होना चाहिए।