Sat. Dec 14th, 2024

रायगढ़ मे तमनार के पंड़िगाव में सोमवार को रात के समय लगभग 8 बज के 30 मिंट में जंगली जानवर के शिकार के लिए बिछाए गए तार से करेंट लगने से एक बुजुर्ग के मौत हो गया बुजुर्ग अपने बेटें के साथ जंगल के तरफ अपने खेत में जा रहा था। त बवे हादसा हुआ लगभग 11 केवल लाईन और विधुत खंभा से तार खीचा गया था। हादसे के जानकारी होने पर मंगलवार को पुलिस नें जांच परताल शुरु किया है। पुलिस तार बिछाने वालो का पता लगा रहा है। जिले में जंगली जानवारो का शिकार के लिए तार बिछाकर करेंट लगाने का मामला लगातार सामने आ रहा है। पांच महीना पहले पूंजीपथरा इलाका में शिकार के लिए बिछाया गया तार की चपेट मे आकर तीन लोगो के मौत हुआ था वन विभाग लगातार कर्मचारियो के जंगली इलाको में गश्त करने का दावा करता है।

Spread the love

Leave a Reply