Fri. Jul 26th, 2024

भिलाई के मछली मार्केट के नाम को लेकर राजनीति गर्माई हुई है. नाम पूर्व पार्षद के नाम पर करने पर निषाद समाज समेत भाजपा के नेताओं ने विरोध करना शुरु कर दिया था. गुरुवार सुबह मार्केट का नाम शहीद विश्राम मांझी के नाम पर करने के लिए की मां समेत, मार्केट के व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने धरना प्रदर्शन शुरु किया है कि जिसके बाद निगम की ओर से संदेशा आया कि मार्केट का नाम शहीद के नाम पर ही होगा.लेकिन इस संदेश के बाद भी समेत समाज के लोगों ने अनशन खत्म नहीं किया है.

अपने शहीद बेटे के नाम पर मछली बाजार का नाम किए जाने की मांग को लेकर रुकमणी देवी धरने पर बैठी हैं। उनके समर्थन में भाजपा के जिलाध्यक्ष और अन्य नेता भी शामिल हो गए है रुकमणी देवी की मांग को मछली बाजार के व्यापारियों ने भी जायज बताया है। इसके समर्थन में उन्होंने पूरा मछली बाजार गुरुवार को बंद रखा। भूपपूर्व सैनिक संघ ने भी इस धरना प्रदर्शन का समर्थन किया है। उनका कहना है कि देश के लिए शहादत से बड़ा त्याग और दूसरा कोई नहीं है। आज एक शहीद की मां अपने बेटे के लिए धरना दे रही है। इसके बाद निगम और जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। यह शहीद अपमान है। उन्होंने कहा वो तक इसका विरोध करते रहेंगे, जब तक मछली बाजार का नाम बदलकर शहीद विश्राम सिंह नहीं पड़ जाता है।

Spread the love

Leave a Reply