Wed. Oct 16th, 2024

अनुपस्थिति को लेकर सिविल सर्जन व चनपटिया, योगापट्टी एवं सिकटा सीओ से कारण पृच्छा व एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश

कंबल का वितरण जरुरतमंदों में 24 घंटे के अंदर कराने का निर्देश

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी अनील कुमार ने शीतलहर के दृष्टिगत जरुरतमंदों में कंबल का वितरण युद्धस्तर पर कराना सुनिश्चित करें, पदाधिकारी। जिला के सभी अनुमंडलों को पर्याप्त संख्या में कंबल उपलब्ध करा दिया गया है। सभी सीओ सर्द हवाओं से ठिठुर रहे लोगों को उपलब्ध कराये गये कंबल का वितरण 24 घंटे में कराना सुनिश्चित करें। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कंबल भी उपलब्ध करा दिये जाएंगे। प्रभारी जिला पदाधिकारी अनील कुमार ने कार्यालय प्रकोष्ठ में शीतलहर को लेकर कार्रवाई की समीक्षा के दौरान पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य चौक-चौराहों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर समुचित अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। सभी सीओ को अलाव की व्यवस्था कराने को आवंटन उपलब्ध करा दिया गया है। रैन बसेरा की समीक्षा के दौरान प्रभारी डीएम ने कहा कि सभी निःशुल्क संचालित रैन बसेरा पूरी तरह क्रियान्वित हो, इसे सुनिश्चित करें। रैन बसेरा में रात्रि गुजर करने वाले लोगों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध हो, इसे प्रत्येक स्थिति में सुनिश्चित करें। संचालित रैन बसेरा का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, जिससे  जरुरतमंद लोग रैन बसेरा का उपयोग कर सके। नगर आयुक्त, बेतिया सहित सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय रैन बसेरा का लगातार निरीक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे। समीक्षा के क्रम में जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि बेतिया अनुमंडल क्षेत्र को 700, बगहा अनुमंडल क्षेत्र को 893, नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र को 755 कंबल उपलब्ध करा दिया गया है।आवश्यकता पड़ने पर और कंबल उपलब्ध करा दिया जायेगा। प्रभारी डीएम ने कहा कि शीतलहर को देखते हुए सभी संबंधित पदाधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ कंबल वितरण, अलाव की व्यवस्था, रैन बसेरा का संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी एसडीएम उपर्युक्त कार्यों का लगातार निरीक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे। इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, अनील राय, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता, रवि प्रकाश व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी एसडीएम, सीओ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply