Fri. Mar 29th, 2024

बेतिया: पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास, महिला पतंजलि योग समिति युवा भारत एवं पतंजलि किसान सेवा समिति इन पांच बड़े संगठनों के माध्यम से पतंजलि देश और विदेश में सांगठनिक रूप से कार्यरत है। भारत के सभी जिले, तहसील तथा गांव में संगठन का विस्तार किया है इसके मध्य में लगभग एक लाख नि:शुल्क योग कक्षाओं के तथा विभिन्न क्रियाकलापों से सेवा दे रहा है उक्त बातें पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी पवन कुमार ने कोतवाली चौक स्थित  जिला कार्यालय में पतंजलि योगपीठ संस्थान ,भारत स्वाभिनान ट्रस्ट व दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की 28 वीं स्थापना दिवस कार्यक्रम में कहा। जिलाध्यक्ष पवन ने बताया कि पतंजलि योगपीठ द्वारा 08 बड़े कार्य करने हैं जिसमें वर्ल्ड योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन का गठन, भारतीय शिक्षा बोर्ड का निर्माण , सभी राज्यों में योगपीठ एवं अचार्यकुलम की स्थापना, विश्व का सर्वश्रेष्ठ प्राचीन एवं आधुनिक विषयों की शिक्षा -दीक्षा वाला विश्वविद्यालय, विश्व भेषज संहिता एवं योग विश्वकोश, गो-अनुसंधान केंद्र, शास्त्रों की शुद्धिकरण, अध्यात्मिक विश्व का निर्माण सम्मिलित है। स्थापना दिवस कार्यक्रम वैदिक मंत्रोचार के द्वारा यज्ञ- हवन से संपन्न हुआ। जिसमें पतंजलि भारत स्वाभिमान के महामंत्री आलोका प्रसाद, योग शिक्षक रितेश कुमार, बालेश्वर भारती, ददन कुमार, सागर कुमार, देवेन्द्र यादव, ओजस्वी राज, अनया कुमारी, वैभवी गुप्ता, अनन्या गुप्ता, अभिषेक कुमार , गुलशन, लक्की, ज्योति, रौशन यादव, सुबोध कुमार, सरिता गुप्ता,जगदेव प्रसाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply