Sun. Dec 3rd, 2023

अब रोजाना जिला अस्पताल में बने कोविड बूथ पर करीब 20 से 30 लोग नमूना देने के लिए पहुंच रहे हैं। पहले इनकी संख्या 10 से कम था । अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्मारकों पर भी पर्यटकों की कोविड जांचा जा रहा है। मंगलवार को विदेश पर्यटकों समेत 8053 लोगों के रिपोर्ट निगेटिव आया है । 

जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. अशोक अग्रवाल ने बताया है कि 25 दिसंबर को चीन की यात्रा से लौटे 35 साल के व्यापारी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुआ था । इस दिन से पहले तक रोजाना औसतन 6 से 8 लोग कोविड बूथ पर नमूना देने के लिए आ रहा था । इसमें भी अधिकांश खेल प्रतियोगिता में शामिल होने, नौकरी ज्वाइन करने समेत अन्य वजह के लिए आ रहा था । संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब रोजाना 10 से 40 लोग जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें 10 -25 लोग खांसी-जुकाम की शिकायत भी बता रहे हैं। राहत की बात है कि इनमें कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हो रहा है।

Spread the love

Leave a Reply