Thu. Jan 2nd, 2025

गोलबाजार में एक इंटरनेशनल ब्रांड के आपरेशन मैनेजर ने तीन कारोबारियों कें खिलाफ उनकी कंपनी का नकली माल बेचने का रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आँपरेशन मैनेजर की शिकायत पर पुलिस नें मिलेनियम प्लाजा में दबिश देकर भारी संख्या में 1 लाख 35 हजार रुपए का केनन कंपनी का टोनर काटराइज तथा इंक बोतल जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक मुजीब खान की शिकायत पर कम्प्यूटर के मालिक राजेन्द्र आईटीएमएल के संचालक सौरभ नाहटा तथा अमरदीप टाँकीज रोड़ स्थित मार्ग इंटरप्राइजेस के संचालक विकाश अग्रवाल के खिलाफ कापीराइटर्स करने के तहत कारवाई किया गया है। इस पर आरोप है

कि वे लंबे समय तक नकली माल उत्पाद मे केन कंपनी का मार्क लगाकर बेचने का काम करता था। इनकी जानकारी कंपनी को उनके आधिकृत डीलर के माध्याम से मिला है। इनके बाद में मुजीब खान स्वमं ग्राहक बन कर दुकान में गया और समान खरीदने के लिए पहुंचा तब उसके थु्ररु नकली माल बेचने का जान कारी मिला है। पुलिस के मदद सें नकली माल बेचने वाले कों पकड़ने में कामयाब हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply