Sun. Nov 3rd, 2024

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर रुस में है। उन्होने मंगलवार को रुस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय वार्ता की जयशंकर ने कहा कि हमारी बैठक हमारे संबंधो का आकलन करने और वैश्विक परिस्थितियो पर एक दूसरे के नजरिए को समझने के लिए है। हमारे बातचीत में समग्र वैश्विक स्थिति और विशिष्ट क्षेत्रीय चिंताओं पर ध्यान दिया जाएगा। कुछ महीनों में कई पश्चिमी देशो के भारी दबाव के बावजूद भारत नें रुस से सस्ते दाम पर कच्चे तेल का आयात बढ़ाया है। बधन यूक्रेन के साथ कैदियों की अदला बदली हुई यूक्रेन द्वारा 107 रुसी कैदियो को छोड़ा गया वही रुस नें इतने ही यूक्रेन कैदी आजाद किए तुर्की और रुस ने अफ्रीकन देशो कों मुफ्त में अनाज भेजने का निर्णय लिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply