छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिसंबर में 10 वी 12 वी कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षा लेने की सूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार कई शासकीय और निजी स्कूलो नें अर्धवार्षिक परीक्षा की समय सारणी भी जारी कर दी है। वही जिले में खोले गए 23 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अभी तक संविदा और प्रतिनियुक्ति में नियुक्तिया की प्रक्रिया चल रही है। इसके वजह सें यहां पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित है।
समय पर शिक्षकों की नियुक्ति नही हो पाने की वजह से ही अग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की तिमाही परीक्षा नही ली जा सकी जिला शिक्षक अधिकारी का कहना है। कि अतिरिक्त कक्षाए लगाकर कोर्स पूरा किया जाएगा ताकि बच्चे परीक्षा दे सके। जिले मे संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्याम उत्कृष्ट स्कूलों में अभी तक सहायक शिक्षको और व्याख्याताओं की ही नियुक्ति की जा सकी है। नवनियुक्त शिक्षक इन दिनों निर्धारित स्कूलों में अपना पदभार ग्रहण कर रहे है।