Sat. Jul 27th, 2024

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में पांच दिनी अबेकस प्रशिक्षण शुरु हो गया है। कार्यशाला में जिले के 45 शिक्षकों को खेल-खेल में गणित पढ़ाने के गुर सिखाए जा रहे हैं। मुख्य संदर्भदाता डॉ. मनोज कुमार ने बताया है कि अबेकस से गणित सीखने मे बच्चों का मानसिक और संज्ञानात्मक विकास होता है। खेल-खेल में गणित सिखाने से विषय के प्रति विद्यार्थियों के मन की धारणा बदल जाता हे और वह गणित को जटिल मानने की बजाय से उसे आसानी से सीखने लगते हैं।

बुधवार को कार्यशाला का शुभारंभ डायट के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र ने किया। उन्होेंने कहा कि अबेकस बच्चों को खेल-खेल में जोड़ना, और घटना सिखाने का बेहतरीन उपकरण है। बीईओ चक्षुपति अवस्थी ने कहा कि अबेकस गणित सीखने का बेहतरीन उपकरण है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. D B पांडेय ने अबेकस की कार्यविधि बताई। वहां पर प्रवक्ता डॉ. केएस रावत, , संदीप कुमार जोशी, डॉ. सीएम जोशी, डॉ. दया सागर, दिवाकर डिमरी, दीप्ति साह आदि मोजूद थे ।

Spread the love

Leave a Reply