Wed. Dec 4th, 2024

रुस के एक गांव में बिल्डिंग में 5 मंजिल पर ब्लास्ट हो गया इस हादसे में 4 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गया हादसा शनिवार सुबह हुआ। आपात कालीन मंत्रालय के मुताबिक 60 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है।

लातूर के कुछ गांवो में हल्के झटके
महाराष्ट्र में लातूर जिले के किल्लारी एंव अन्य गांव में शनिवार को तडके भूकंप के हल्के झटके सें कहसूर किया गए लेकिन किसी के हताहत होने के खबर नही है। एक आपदा प्रंबधन अधिकारी नें बताया कि इस भूकंप की तीव्रता 2.4 था जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात 2 बजे भूकंप आया।

Spread the love

Leave a Reply