Fri. Sep 20th, 2024

कांग्रेस पार्टी के भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र के बालापुर से निकला है। वहीं आतंकवाद की फंडिंग से निपटने के तरीकों पर बातचीत के लिए दिल्ली में आज से 2 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मंत्रिस्तरीय सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। सम्मेलन में 75 देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन किया। नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। और नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ग्रीनफील्ड हवाई अडा डोनी पोलो का उद्घाटन करेंगे। इस हवाई अडा को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की मदद से 640 करोड़ रुपय से अधिक की लागत से बनाया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय P M मोदी ने एक बयान में कहा कि वह शनिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में आयोजित होने वाले महीने भर के कार्यक्रम ‘काशी तमिल संगम’ का भी उद्घाटन करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply