Wed. Dec 11th, 2024

यमुनानगर सीएम फ्लाइंग की टीम ने बुधवार को खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय व जगाधरी और छछरौली स्थित गोदामों पर छापामारी की। छापामारी के दौरान कार्यालय में एक वर्ष पहले बर्खास्त हो चुका कर्मचारी कंप्यूटर पर काम करता मिला। उधर, जगाधरी गोदाम से गेहूं को ट्रक में लोड किया जा रहा था, इससे संबंधित जब रिकॉर्ड मांगा गया तो वहां मौजूद कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे पाए। इस दौरान स्टॉक में गड़बड़ी मिली। सीएम फ्लाइंग की टीम इसकी रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई के लिए आलाधिकारियों को भेजेगी। वहीं, छापामारी के दौरन छछरौली गोदाम का रिकॉर्ड ठीक मिला। ताला तोड़कर गोदाम खुलवाया
इसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने जगाधरी बस स्टैंड के पास एफसीआई के गोदाम पर दबिश दी। यहां पर ट्रकों में गेहूं की बोरियों को लादा जा रहा था जबकि एक गोदाम का ताला तोड़कर खुलवाया गया। यहां भी शिकायत मिल रही थी कि स्टाक में गड़बड़ी है। उनकी टीम ने स्टाक का रिकार्ड कब्जे में लिया। इसके बारे में जब अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। सीएम फ्लाइंग के उप निरीक्षक दिनेश ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है कि कितना गेहूं जिला में खाद्य आपूर्ति विभाग के पास है, क्योंकि विभाग को पहले की गेहूं खराब होने व मिलावट होने की सूचना मिल रही थी।जगाधरी के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम छछरौली स्थित गेहूं गोदाम पर पहुंची। यहां खाद्य आपूर्ति विभाग छछरौली की अधिकारी सविता आर्य को सीएम फ्लाइंग ने मौके पर बुलाया। गोदाम में गेहूं के स्टाक को चेक किया। वहां पर गेहूं के 57 हजार कट्टों का रिकॉर्ड पाया गया। वहां का रिकॉर्ड दुरुस्त मिला। सीएम फ्लाइंग के उप निरीक्षक के अनुसार छापामारी के दौरान कार्यालय में काम करते मिले बर्खास्त कर्मचारी व जगाधरी गोदाम में मिली गड़बड़ी के लिए कार्रवाई हेतु विभाग के आलाधिकारियों को लिखा जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply