राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा इस माह मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगा । किस जिले में कितने दिन यात्रा रुकेगी, कहां आम सभा होगी। इसका खाका तैयार हो रहा है। कांग्रेस भले ही यह कहे कि इस यात्रा को राजनीति से जोड़कर न देखे। यह यात्रा भारत जोड़ने के लिए निकाली जा रहा है, लेकिन जिस तरह से यात्रा को लेकर फेरबदल हो रहे है। उससे साफ है कि यात्रा में राजनीतिक नफा नुकसान भी देखे जा रहे हैं। निमाड़ में खुद को कांग्रेस मजबूत मानकर चल रहा है, इसलिए खरगोन जिले का विधानसभा सीटों के ज्यादा हिस्सों को यात्रा में शामिल नहीं किया गया है।
4 दिन पहले यह सुगबुगाहट भी थी कि राहुल गांधी मध्य प्रदेश में यात्रा को रोककर गुजरात जा सकते है। वहां विधानसभा चुनाव हो रहे है, लेकिन इसकी संभावना नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा के अनुसार कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डीके शिवकुमार यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में इंदौर आए थे। इंदौर संभाग की यात्रा का प्लान लगभग तैयार हो चुका है। इसमें इंदौर संभाग में यात्रा ज्यादा समय तक रोके जाने की योजना नहीं है। यदि राहुल गाधी गुजरात जाते तो फिर यहां यात्रा रोकने के लिए वैसी तैयारियां पहले से की जाती है और कांग्रेस इन सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव की तरह कब्जा बरकरार रखना चाहती है, इसलिए राहुल महू क्षेत्र को ज्यादा समय दे रहे है। इंदौर मालवा निमाड़ क्षेत्र का सबसे बड़ा शहर है और ज्यादातर बड़ी राजनीतिक आमसभाएं इंदौर में होती है, लेकिन इस बार राहुल गांधी की आम सभा के लिए इंदौर के बजाए उज्जैन को चुना गया है, ताकि उज्जैन की छह सीटों पर भी कांग्रेस को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ मिल सके। फिलहाल छह में से तीन सीटें कांग्रेस के पास है। इंदौर में सिर्फ नुक्कड सभा होगी। राहुल गांधी पहले खालसा स्टेडियम रुकने वाले थे, लेकिन अब उस स्थान को बदलने की कवायद चल रही है।