बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला परिसदन में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम का राजद कार्यकर्ताओं ने बेतिया परिसदन में भव्य स्वागत किया। स्वागत के क्रम में इफ्तेखार अहमद उर्फ़ मुन्ना त्यागी जिला अध्यक्ष, वरीय राजद नेता मुंशी ठाकुर, मुकेश यादव अध्यक्ष जिला युवा राजद, शकुंतला देवी जिला अध्यक्ष महिला राजद, गुलाबी खातून, आशिया प्रवीण, प्रभु यादव, गोपी यादव, मानसरोवर राम, अमजद खान, सोनू पाठक, मुराद अनवर, अर्जुन गुप्ता, प्रिंस मिश्र, राजेश यादव की सहभागिता रही। इस अवसर पर पर बेतिया परिसदन में सुबह से ही नेताओं का आना प्रारंभ हो गया, धीरे-धीरे परिसदन में जिला के राजद के वरिष्ठ एवं नगर के नए कार्यकर्ता परिसदन में जमा हो गए और अपने नेता से मिलने को आतुर दिखे।