मध्य प्रदेश के भोपाल में क्लोरीन गैस लीक होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दहशत में लोग घर छोड़कर सडकों पर आ गए. ‘गैसकांड’ की इस घटना के बाद एहतियात बरतते हुए प्रभावित इलाके में पानी की सप्लाई आज रोक दी गई है. वहीं, घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एक बस्ती में क्लोरीन गैस लीक होने से हड़कंप मच गया. सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन के बाद लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकलकर सड़क पर इकट्ठा हो गए. अचानक हुए इस ‘गैसकांड’ की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली, कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर मौके पर पहुंच गए. गैस… लीक के बाद सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होने के चलते 3 लोगों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनकी हालत अब ठीक है. क्लोरीन गैस लीकेज की घटना बुधवार रात भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी बस्ती में हुई. आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद बस्ती के लगभग सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. इलाके के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी और कुछ ही देर में मौके पर नगर निगम की एक टीम पहुंच गई. भोपाल कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे.