हिरण शिकार मामले में सलमान खान को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जस्टिस पीएस भाटी नें ट्रांसफर पिटीशन मंजूर कर दी है। यानि अब अधीनस्थ कोर्ट के फसैले के विरूद्ध सलमान की ओर पेश अपील पर जिला व सत्र न्यायालय की बजाय हाईकोर्ट में ही सुनवाई होगी। याचिका पर सुनवाई के लिए सलमान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री भी जोधपुर आई थी और कोर्ट के रुम में मौजूद थी 5 अपे्रल 2018 को अधीनस्थ कोर्ट नें सलमान को हिरण शिकार मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सें दंड़ित किया था। जबकि इसी मामले में अन्य आरोपियों सैप अली खान नीलम तब्बू सोनाली को बरी कर दिया था।