
कांग्रेसियों ने की जर्जर विद्युत तार बदलवाने की मांग
शामली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के मोहल्ला घेरबुखारी में जर्जर विद्युत तार बदलवाने की मांग की है। आरोप है कि दो वर्ष से मोहल्ले के लोग कई बार विद्युत निगम के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि मोहल्ला घेरबुखारी में काफी समय से विद्युत तार जर्जर हालत में हैं। पास में ही एक स्कूल भी है। ऐसे में बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही तार बदले नहीं गए तो कांग्रेस कार्यकर्ता खेड़ीकरमू बिजलीघर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस मौक पर जिला उपाध्यक्ष प्रवीण तरार, सेवादल के जिलाध्यक्ष रिजवान, जिला सचिव अरविंद झंझोट, जिला सचिव संदीप शर्मा, राहुल शर्मा, महावीर सैनी, रामपाल पांचाल, प्रमोद कश्यप, महबूब, इसरार गय्यूर आदि मौजूद रहे। संवाद