Tue. Oct 15th, 2024

केरल में अमानवीय बुराई प्रथाओं, टोना-टोटका और काला जादू के उन्मूलन के लिए केरल युक्तिवादी संघम ने केरल उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है।

केरल में अमानवीय बुराई प्रथाओं, टोना-टोटका और काला जादू के उन्मूलन के लिए केरल युक्तिवादी संघम ने केरल उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है। इस याचिका में हाईकोर्ट से केरल सरकार को राज्य कानून सुधार आयोग की सिफारिश पर जल्द से जल्द निर्णय लेने का निर्देश देने की मांग की गई है।

Spread the love

Leave a Reply