Sat. Jul 27th, 2024

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के अलग-अलग विभागों में नए टेंडर में नियम शर्तों को कुछ इस तरह से तैयार किया जा रहा है। जिससे स्थानीय ठेकेदारों को काम न मिले और दूसरे प्रदेश से आने वाले ठेकेदारों के हाथ पूरा काम चला जाए। इतना ही नहीं पिछले कुछ माह से बीएसपी के स्थानीय ठेकेदारों को कार से बोरिया या मेनगेट से जाने से रोका जा रहा था। इस बात को लेकर भी ठेकेदार नाराज चल रहे हैं। सोमवार को इस मामले में ही वे बीएसपी के आईआर विभाग के अधिकारी को घेर दिए। आईआर विभाग के अधिकारी तुरंत इस मसले पर बैकफुट पर आ गए। उन्होंने कहा कि सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ठेकेदार गेट से कार लेकर आना-जाना कर सकते हैं।

सुरक्षा के नाम पर रोका था ठेकेदारों को
आईआर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा के नाम पर बीएसपी के ठेकेदारों को कार लेकर गेट से जाने से रोका था। ठेकेदारों की ओर से भिलाई स्टील प्लांट कांट्रेक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 700 मीटर का सफर वे 2 किलोमीटर घूमकर कर रहे थे। सिर्फ बीएसपी प्रबंधन मुख्य गेट से जाने से रोक रहा था, इस वजह से। ठेकेदारों के पास गेटपास है। तब भी यह दिक्कत खड़ी की जा रही है। सोमवार को ठेकेदारों ने हंगामा किया, तब जाकर प्रबंधन ने इस मामले में पैर पीछे खींच लिया है।

Spread the love

Leave a Reply