Fri. Dec 13th, 2024

अपने गुजरात दौरे के तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट के जमकंदोरना में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

अपने गुजरात दौरे के तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकोट के जमकंदोरना पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की साथ ही विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि अगर सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो एक समूह हमारे खिलाफ चिल्लाता है। क्या मुझे लोगों को लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए? पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं से पूछें कि क्या उन्होंने कभी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया? जो लोग धरती पुत्र सरदार पटेल की इज्जत नहीं करते, उनके लिए गुजरात में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

हमारी सरकार ने  बैट द्वारका को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की समुद्री पट्टी अतिक्रमण से तबाह हो रही थी। बेट द्वारका की पहचान बदल चुकी थी। भूपेंद्रभाई ने रातों-रात बैट द्वारका को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया। उन्होंने अपने स्वभाव के अनुसार सभी कार्य शांतिपूर्वक संपन्न किए। कोरोना के बाद इस बार पूरा गुजरात डांडिया की बात कर रहा है। कई देशों के राजदूत गरबा देखने गुजरात आए और गरबा खेला।  कांग्रेस ने मुझे अपशब्द कहने का ठेका किसी और को दे दिया है: पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 20 वर्ष में गुजरात के खिलाफ रहे लोगों ने राज्य को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने मेरे खिलाफ जो मन में आया, वह कहा और मुझे ‘मौत का सौदागर’ तक बताया। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि अचानक वे चुप हो गए हैं। उन्होंने हंगामा करने और मेरे खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका दूसरों को दे दिया है। वे चुपचाप गांवों तक जा रहे हैं और लोगों को वोट देने के लिए कह रहे हैं। मैं आपलोगों को इस साजिश के खिलाफ आगाह करना चाहता हूं।

Spread the love

Leave a Reply