शोहरतगढ़। नगर पंचायत कार्यालय सभागार में रविवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर वाल्मीकि समाज के लोगों को उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महर्षि वाल्मीकि के चित्र प्रतिमा पर मुख्य अतिथि सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति के धीरेंद्र कुमार वाल्मीकि, सांसद जगदंबिका पाल, विधायक विनय वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।
धीरेंद्र कुमार वाल्मीकि में कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने देश का संविधान बनाकर जो काम किया, उसे देश कभी भूल नहीं पायेगा। आज छुआछूत, भेदभाव खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि आजतक किसी प्रधानमंत्री ने सफाईकर्मी को सम्मानित नहीं किया, जबकि पीएम मोदी न सफाई कर्मियों का पांव पखार कर उन्हें जो सम्मान दिया, वह सराहनीय है।
संसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आज भारत बादल रहा है। इस देश में अब वाल्मीकि समाज की उपेक्षा होनी बंद हो गई है। आज योगी और मोदी राज में वाल्मीकि समाज को मुख्य धारा से जोड़ दिया गया है। रामायण में महर्षि वाल्मीकि माता सीता की ढाल बने। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि सभी समाज का सम्मान होना चाहिए। कार्यक्रम में सफाईकर्मी गणेश, ज्ञानमती, राजेंद्र, राजाराम, रीना, विजय राज, माला देवी, बजरंगी, राम मिलन आदि को उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, ईओ नवीन कुमार सिंह, रवि अग्रवाल, सूर्यप्रकाश पांडेय, लाल बाबू, संजीव पांडेय आदि मौजूद रहे।