गोल्हौरा(सिद्धार्थनगर)। थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर बारिश के दौरान बिजली गिरने से किसान और युवक की मौत हो गई। छह महिलाएं झुलस गई हैं।
गोल्हौरा थाना क्षेत्र के सोनफेरवा खुर्द गांव निवासी शिवा यादव (22) रविवार शाम को गांव के दक्षिण पूर्व संस्कृत महाविद्यालय के पास भैंस चराने गए थे। बारिश के बीच बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। बिजली गिरने से शिवा यादव की माता सावित्री (48) और बहन अंतिका (19) झुलस गईं। इसी थाना क्षेत्र के मेचुका गांव में मां काली मंदिर में पूजा हो रही थी। बिजली गिरने से पूजा में शामिल गांव की प्रीति सिंह (20) पुत्री जुगुल किशोर सिंह, रोहनी सिंह (22) पुत्री शेषराज सिंह, आंचल सिंह (20) पुत्री अवधेश सिंह, इंद्रावती (55) पत्नी मिट्ठू प्रजापति झुलस गईं। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ही तेलौरा गांव निवासी चिनक निषाद (48) पुत्र पांचू निषाद गांव के बाहर खेत में धान की फसल देखने गए थे। इसी दौरान बारिश के बीच बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।