अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही उत्तर भारत के मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में आज बारिश के आसार हैं. मॉनसूनी बारिश के बाद होने वाली इस बारिश को ठंड की दस्तक माना जा रहा है. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में भी आज बारिश के आसार हैं. दिल्ली के अलावा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है….

देश के कई राज्यों से मॉनसून की विदाई हो गई है. कुछ राज्यों से पूरी तरह मॉनसून विदा ले चुका है. वहीं, कुछ राज्यों के कुछ इलाकों से मॉनसून की विदाई हुई है. दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से समेत कई राज्यों से मॉनसून वापस जा चुका है. हालांकि, इस बीच कुछ राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान है. राजधानी दिल्ली में भी आज बारिश का पूर्वानुमान है.