Thu. Apr 18th, 2024

छत्तीसगढ़ में अन्तर्राज्यीय बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है। दुर्ग जिले के खुर्सीपार पुलिस ने शहर में बच्चा चोरी करने वाले पांच लोगों को पकड़ा है। ये सभी मप्र के शहडोल के रहने वाले हैं। मंगलवार को भी इस गिरोह ने बच्चा चोरी करने का प्रयास किया लेकिन 6 आरोपियों को आम नागरिकों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं दो आरोपी फरार हैं

दरअसल इस गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि गिरोह बच्चा चोरी करने का काम करता है। जिसके बाद उन्हें बड़े शहरों में बेच दिया जाता है। फिर मुख्य सरगना उनसे भीख मंगवाता है। या फिर हैदराबाद, मुंबई, पंजाब जैसे शहरों में आर्गन की खरीद फरोख्त करने वाले गैंग को बेचते है। जिससे उन्हें अच्छे कीमत मिल जाते थे। ये गिरोह खास तौर पर 4 से 6 साल के बच्चों को अपना निशाना बनाते थे।

पुलिस को दिए बयान में आरोपियों ने बताया है कि वे तीन दिन पहले ही दुर्ग आए हैं, और दुर्ग में रेलवे स्टेशन के पास डेरा जमाकर रह रहे थे। बच्चा चोर गिरोह के 8 में से 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन मुख्य आरोपी समेत एक महिला फरार हो गए हैं। जिसमें बच्चों को हैदराबाद में बेचने वाला मास्टरमाइंड और एक महिला शामिल हैं। ये गिरोह दो वर्षों से छत्तीसगढ़, गुजरात, हैदराबाद और ओडिसा जैसे राज्यों में घूम घूमकर बच्चा चोरी करता रह है।

Spread the love

Leave a Reply