Tue. Nov 5th, 2024

इस वर्ष अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा में नौवीं और दसवीं के प्रादेशिक बोर्ड के छात्र-छात्राओं के लिए 30-30 हजार रुपये की 18 छात्रवृत्तियां और 11वीं-12वीं के छात्र-छत्राओं के लिए 50-50 हजार रुपये की 18 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी।

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि बढाकर 10 अक्तूबर कर दी गई है। अभी तक अंतिम तिथि 30 सितंबर तय थी। लेकिन छात्र और छात्राओं की मांग को देखते हुए तिथि बढ़ाई गई है। अगर आप भी पढ़-लिख कर अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं और इसमें कही आर्थिक परेशानी सामने आ रही है, तो घबराएं नहीं। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के माध्यम से आप अपने पंखों को उड़ान दे सकते हैं।इस वर्ष अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा में नौवीं और दसवीं के प्रादेशिक बोर्ड के छात्र-छात्राओं के लिए 30-30 हजार रुपये की 18 छात्रवृत्तियां और 11वीं-12वीं के छात्र-छत्राओं के लिए 50-50 हजार रुपये की 18 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड में नौवीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले और पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाने वाले वही छात्र-छात्राएं पात्र होंगी, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय डेढ़ लाख रुपये से कम है।

जो छात्र-छात्राएं कक्षा आठ में पढ़ रहे हैं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, वे इस परीक्षा में आवेदन के पात्र नहीं होंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे। पात्र छात्रों को एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन ही भेजे जाएंगे। 2019 में एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के लिए हुई परीक्षा में शामिल हुई थीं और उनमें से 36 सफल विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में 14.4 लाख रुपये दिए गए थे। इस बार भी दो दृष्टिहीन विद्यार्थियों को विशेष छात्रवृत्ति दी जाएगी। परीक्षा में उन्हें सहायक लाने की स्वीकृति दी जाएगी। इसमें ध्यान रखना होगा कि अपने से एक कक्षा नीचे का छात्र ही उनका सहायक हो सकता है। सहायक को स्कूल का फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा।

Spread the love

Leave a Reply