Wed. Oct 16th, 2024

जदयू कार्यकर्ताओ की भाजपा से सतर्कता एवं जागरुकता रैली संपन्नa

बेतिया : जुमलेबाजी बंद करो, काला धन वापस लाओ, नीतीश कुमार जिंदाबाद, हमारा प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो, के नारों के साथ जदयू ने निकाला सतर्कता एवं जागरूकता मार्च। जदयू के नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा के विरुद्ध सतर्कता मार्च शहीद स्मारक से निकलकर नगर के सोवाबाबू चौक, लाल बाजार चौक, तीन लालटेन चौक के रास्ते उपर्युक्त मार्च समाहरणालय प्रवेश द्वार पर पहुंचा। वहां जदयू के नेताओं ने भाजपा के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया। इस भाजपा के विरुद्ध सतर्कता जागरुकता मार्च का संचालन जदयू के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा ने किया। उपर्युक्त मार्च जदयू एवं अन्य संगठनों ने निकाला, उन्होंने समाज को संदेश दिया कि जदयू कहीं से कमजोर नहीं है। जदयू अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने में सक्षम है। भाजपा के विरुद्ध सतर्कता व जागरुकता मार्च में शामिल नेताओं के बयान से ऐसा लगता है की 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की कवायद अभी से तेज कर दी गई है।

उपर्युक्त मार्च के माध्यम से साफ-साफ दिखा इस मार्च में शामिल नेताओं में विधानसभा प्रभारी श्याम रजक, अनिल झा, विद्या पटेल, विजय राउत, अर्चना बाला, शिवरानी देवी, देवनारायण राम, रिशु पटेल, अंशु कश्यप, आशीष गुप्ता, हिमांशु, तुफैल अहमद, असलम खां हक्की, प्रभारी भुवन पटेल, संजय कुशवाहा, संजीव मुख्य हैं।: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया के अतिरिक्त विभिन्न प्रखण्ड में जदयू कार्यकर्ताओं ने भाजपा की साज़िश के विरुद्ध विशाल सतर्कता अभियान संचालित किया। चनपटिया प्रखण्ड में विकास विरोधी भाजपा के सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने एवं भाजपा की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं ने सतर्कता एवं जागरुकता रैली निकाला। उपर्युक्त रैली रैली का संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष अखिलेश आजाद ने किया। सतर्कता मार्च लाल टॉकीज परिसर से प्रारंभ होकर बड़ा बस स्टैंड चौक, मेन रोड, आर्य समाज चौक, छोटा चौक होते हुए, बड़ा बस स्टैंड पहुँचा। जहां महान स्वतंत्रता सेनानी गुलाब चंद गुप्त गुलाली की प्रतिमा पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. एन एन शाही ने माल्यार्पण किया। उपर्युक्त सतर्कता मार्च में भाजपा के फैलाए जा रहे, विद्वेष तथा भ्रांति के विरुद्ध जागृति का प्रयास किया गया। भाजपा के लोग जन मानस में भ्रांतियों को फैलाकर कटुता फैला रहे हैं। जदयू के सतर्कता मार्च के माध्यम से लोगों को भाजपा के बहकावे में नही आने की अपील की गई। इस सतर्कता मार्च में रिजवान अंसारी,अशोक कुमार ओझा,नथुनी दास, दीनानाथ जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, हीरालाल सिंह, गुफ्तार ओझा, राजेश पटेल, अनिरुद्ध पटेल, राजेश ठाकुर समेत कई लोग शामिल हुए।

उधर लौरिया प्रखण्ड जद यू अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में मंगलवार को बंद पड़े चीनीमिल के नजदीक से बीजेपी के विरुद्ध जागरुकता और सतर्कता रैली निकाली गई। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता हाथ में तख्तियां लिए चलते रहे। जदयू कार्यकर्ताओं ने नारा लगाते हुए कहा कि बीजेपी होश में आओ, जुमला नहीं हकीकत चाहिए, देश को चौकीदार नहीं कामगार चाहिए, केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करो, संविधान की धज्जियां उड़ाना बंद करो और देश का नेता कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो का स्लोगन लेकर नारा लगाते हुए लौरिया के बस स्टैंड, हनुमान चौक, थाना रोड, बाजार होकर रैली पूरी हुई। जद यू के प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुशवाहा ने कहा कि इस मार्च का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार की गलत नीतियां, खोखले वादे और लोगों को बेवकूफ बनाकर सता में बने रहने का जो कार्य बीजेपी कर रही है, उसे बताकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इस रैली में शामिल अन्य कार्यकर्ताओं में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विक्रम शर्मा, उमेश यादव, हिमांशु कुमार, अखिलेश कुशवाहा, सुनील कुमार शर्मा, राजा मुखिया, रामाशीष कुशवाहा, मधुरेंद्र कुमार, जमील अहमद, अफरोज आलम, कैलाश महतो, रवि राम, देवेंद्र साह, विकास कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply