Sat. Jul 27th, 2024

हुंडई देश की दुसरी सबसे बडी कार निर्माता कंपनी है। हुंडई न त्योहारी सीजन को देखते हुए इसकी तैयारी पहले ही पूरी कर ली है। कंपनी के सेल्स, सर्विस और मार्केटिंग डायरेक्टर तरुण गर्ग ने बताया कि कंपनी ने त्योहारी डिमांड को देखते हुए एक महीने का एडवांस स्टाँक तैयार कर लिया है। इसलिए वेटिंग की समस्या नहीं रहेगी। हमे उम्मीद हैं कि इस सीजन मे ब्रिकी की ग्रोथ दोहरे अंकों में रहेगी। चैन्नई मे हुंडई प्लांट के सीनियर सेल्स मैनेजर ने बताया हैं। कि हालात अब प्री कोविड स्तर पर आ गए हैं। हुडई ने इस साल जुलाई मे 63,851 कारो की ब्रिकी की जोर कि पिछले साल के जुलाई महीने के मुकाबले 6 प्रतिशत ज्यादा रही मौजूद घरेलु ब्रिकी का अकडा भी ब्रढकर 50,500 यूनिट हो गया है। 51 प्रशित 51,263 करें बिक्र थी 67 प्रतिशत अधिक थी, जो बीते साल की तुलना मके कभी कभी दो गिफ्ट मे काम हो रहा है।

Spread the love

Leave a Reply