Sat. Jul 27th, 2024

सीहमा। सीहमा खंड के गांव दौंगड़ा जाट में ग्रामीणों ने करीब दो साल से गड्ढों में तब्दील हो चुके गांव के मुख्य रास्ते को बनाने की मांग को लेकर सोमवार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जल्द बनाने की मांग की।
ग्रामीण अमर सिंह पंच, कृष्ण नंबरदार, महावीर गोठवाल, तेजराम प्रजापत, मुकेश गोठवाल ने बताया कि अटेली-महेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित गांव दौंगड़ा जाट का मुख्य रास्ता जो कि 6 करम चौड़ाई का है। जिस पर 2 वर्ष पूर्व रोड़िया डाली गई थी, लेकिन अभी तक यह रास्ता नहीं बनने के कारण यह रास्ता अब गड्ढों में तब्दील हो चुका है। इस रास्ते पर गांव का शमशान घाट, स्कूल, मंदिर, अनुसूचित जाति बस्ती, खेतों का रास्ता तथा गरीबों को मिलने वाली सस्ते राशन की दुकान पड़ती है। स्कूल और बस स्टैंड जाते वक्त बच्चे और बुजुर्ग रास्ते के बीच बने गड्ढों में गिरने को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों ने सरकार पर 6 करम के रास्ते पक्के करने का झूठा दावा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कई वर्षों से दौंगड़ा जाट से मूंडियाखेड़ा तक जाने वाला 6 करम का रास्ता कच्चा पड़ा है। जिसके चलते आम जन को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों नेे सरकार व प्रशासन से गांव का मुख्य रास्ता पक्का बनाने की मांग की है। दौंगड़ा जाट के निवर्तमान सरपंच ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि गत दिनों भी इस रास्ते को बनवाने की मांग स्थानीय अटेली के विधायक सीताराम यादव की गई थी, लेकिन अभी तक रास्ते के लिए ग्रांट नहीं आई है।

Spread the love

Leave a Reply