Fri. Jul 26th, 2024

पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को लंदन में एक कॉफी शॉप के बाहर घेर लिया गया. लंदन में रह रहे प्रवासी पाकिस्तानी उन्हें देखकर चोरनी, चोरनी चिल्लाने लगे. ये लोग पाकिस्तान में बाढ़ के बीच मरियम के विदेशी दौरे को लेकर गुस्से में थे. ये प्रवासी पाकिस्तानी देश में भयावह बाढ़ के बीच उनके विदेशी दौरे को लेकर नाराज थे और इसकी आलोचना कर रहे थे.

पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को लंदन में काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. उन्हें लंदन में एक कॉफी शॉप के बाहर प्रवासी पाकिस्तानियों ने घेर लिया और उन्हें देखकर चोरनी, चोरनी चिल्लाने लगे. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ब्रिटेन में रह रहे कुछ पाकिस्तानी मरियम को घेरे हुए हैं.  एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ये प्रवासी पाकिस्तानी देश में भयावह बाढ़ के बीच उनके विदेशी दौरे को लेकर नाराज थे और इसकी आलोचना कर रहे थे.  इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चोरनी, चोरनी के नारे लगने के बावजूद मरियम ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और अपने मोबाइल फोन में ही बिजी रहीं. लेकिन पाकिस्तान कैबिनेट मरियम के समर्थन में उतार आई हैं और इसे लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा है.

Spread the love

Leave a Reply