पूर्णागिरि धाम/टनकपुर (चंपावत)। बारिश और टनकपुर-पूर्णागरि मार्ग बंद होने से शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को मां पूर्णागिरि धाम के श्रद्धालुओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं पहली नवरात्र पर मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए रविवार को यहां पहुंचे श्रद्धालुओं को मायूस होना पड़ा।
बाटनागाड़ के पास सड़क बंद होने से प्रशासन ने पूर्णगिरि धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को ककरालीगेट और थ्वालखेड़ा के पास रोक दिया। इस कारण टनकपुर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भटकते रहे। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि मार्ग खुलने के बाद पूर्णागिरि के श्रद्धालुओं को धाम जाने की इजाजत दी जाएगी।बारिश से पूर्णागिरि धाम में शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियों पर भी असर पड़ा है। श्रद्धालुओं को भी पहले नवरात्र पर कठिनाइयों के बीच धाम तक पहुंचना होगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि दस से अधिक पाइप लाइन गाड़ में बह गए हैं।
इससे पूर्णागिरि धाम की पेयजल लाइन की मरम्मत नहीं हो सकी है। जल संस्थान के ईई विलाल यूनुस का कहना है कि योजना को ठीक करने में दो दिन और लग जाएंगे। मंदिर समिति का दावा है कि श्रद्धालुओं के लिए देवी मां के दर्शन की सभी तैयारियां पुख्ता है। बिजली सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है।