Tue. Oct 15th, 2024

देशभर में आज से शारदीय नवरात्र का पर्व शुरू हो गया है। पहले दिन मंदिरों से लेकर पंडालों तक में कलश स्थापना के साथ बैठकी तिथि का आगाज हो रहा है। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध देवी मंदिर सलकनपुर में भी नवरात्रि को लेकर मंदिर प्रबंधन ने सारी तैयारी कर ली है। यहां बड़ी संख्या में नवरात्र के अवसर पर दर्शनार्थी देवी विजयासन के दर्शन करने पहुंचते हैं। पहले दिन करीब 50 हजार भक्तों के मंदिर आने की संभावना है। किसी भी श्रद्धालु को दर्शन करने में कोई समस्या न हो इसके लिए मंदिर में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। मंदिर में पार्किंग से लेकर पेयजल, साफ-सफाई, पर्याप्त बिजली व्यवस्था के अलावा प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं। कंट्रोल रूम में करीब 100 पुलिसकर्मियों व सीढ़ी मार्ग, मंदिर परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

मंदिर में की गई विशेष व्यवस्थाएं
मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए यहां पेयजल, चलित शौचालय की व्यवस्था की गई। सीढ़ी मार्ग पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और सलकनपुर देवी धाम आने वाले श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाएं रखने में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि कचरा निर्धारित स्थल पर लगे डस्टबिन में ही डालें। साथ ही सलकनपुर में आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वो व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए सलकनपुर ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। नवरात्र में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में हेल्थ कैंप लगाया गया है। हेल्थ कैम्प में आवश्यक दवाएं तथा एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। आवश्यकता पड़ने पर श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सा के लिए डॉक्टर सहित पूरी टीम उपलब्ध रहेंगी।सलकनपुर में सीढ़ी और सड़क के अलावा मंदिर पहुंचने का तीसरा विकल्प रोप-वे है। नवरात्र में भक्तों के लिए रोप-वे भी उपलब्ध रहेगा। रोप-वे सुबह चार बजे से रात 10 बजे तक जारी रहेगा। रोप-वे में दो बोगी लगी हुई है, जिसमें एक साथ 12 लोग दोनों बोगी में जा सकते हैं। रोप-वे से यात्रा करने लिए श्रद्धालुओं को प्रति व्यक्ति नवरात्र पर 110 रुपये खर्च करने होंगे।

Spread the love

Leave a Reply