रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान है, इसके लिए बहुत संस्था, संगठन कार्यरत हैं, सभी धन्यवाद के पात्र हैं। अलबत्ता नरकटियागंज के कुछ युवाओं ने रक्तदान के लिए सबसे अलग पहल प्रारंभ किया, उन्होंने एक टीम बनाया जिसका नाम रखा “चम्पारण बॉयज मेंबर”। उसी चम्पारण बॉयज मेंबर की टीम ने फिर मानवीय मूल्यों को स्थपित किया। नरकटियागंज निवासी संजय गुप्ता को जीएचसीएच बेतिया में चिकित्सा के क्रम में जीवन रक्षा के लिए रक्त की आवश्यकता पड़ी। उनके परिजनों ने सीबीएम (चम्पारण बॉयज मेंबर) से संपर्क किया। उसके बाद रविवार को चम्पारण बॉयज मेम्बर के प्रतिनिधि कुणाल जयसवाल ने रक्त दान किया।
जिससे संजय गुप्ता की जीवन रक्षा की गई। इस क्रम में मानवीय मूल्यों को समर्पित चम्पारण बॉयज मेंबर टीम के सन्नी गुप्ता, राकेश जायसवाल, राहुल जायसवाल, विकास तिवारी, सागर जायसवाल, सूरज रजक, सुजीत कुमार और दीपक जायसवाल उपस्थित रहे।