Sat. Jul 27th, 2024
इच्छाओ पर नियंत्रण रखें मानव जीवन बड़े विरोधाभासों से भरा है। इसे खतरे भी बहुत होता हैं इसलिए कदम कदम पर सावधानी की आवश्यकता भी है। सबसे ज्यादा खतरा इसे उनसे हैं जिसके साहरे यह चल रहा है। देखिए, आग नही तो जीवन नही, परन्तु इसी आग से कितना खतरा है। हम  अनेक नियन्त्रणों मे रखकर आग का प्रयोग करते है। चाहें चल्हा की आगं हो या दीप की आग हो अंगीठी की आग हो या फिर बिजली के रुप में या अन्य किसी के रुप मे हो  हमउ से मर्यादाओं को बांधकर रखते है। जरा भी मर्यादा से बाहर निकले, हमारे लिए खतरा बन जाता है।

हवा और पानी से बचाव पानी और हवा के साथ भी ऐसा ही है। इनके बिना जीना मुमकिन नही है। फिर भी देखिए, पानी पर कितना नियन्त्रण है। जितना चाहिए उतना लेकर बाकी को सागर, तालाब, नदी , टैंक आदि के रुप में बाँधकर रखते है,

Spread the love

Leave a Reply