Wed. Oct 16th, 2024

रविवार को शासकीय कॉलेज गुरूर में टीईटी की परीक्षा हुई। केंद्र अध्यक्ष केएल रावटे ने बताया कि सुबह 9:30 से दोपहर 12:15 बजे तक प्रथम पाली में कुल 400 परीक्षार्थियों को परीक्षा में उपस्थित होना था, लेकिन यहां 259 परीक्षार्थी ही उपस्थित हो पाए। 140 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके अलावा मां बहादुर कलारिन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गुरूर, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरूर एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। शासकीय कॉलेज गुरूर में परीक्षा के दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी सहित अन्य सामग्री को प्रतिबंध की श्रेणी में रखा गया था। परीक्षा कक्षा में पर्स, पाउच, स्कार्फ एवं इलेक्ट्रॉनिक सामग्री को भी केंद्र तक लाने में रोक लगाई गई थी।

Spread the love

Leave a Reply