Fri. Apr 19th, 2024

सीएम साहब, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पिनकापार की कक्षा 12वीं की छात्रा हर्षिता यादव बोल रही हूं, प्राचार्य का व्यवहार बच्चों के प्रति ठीक नहीं है, स्थानांतरण होने के बाद भी वह प्राचार्य पद पर बनी हुई हैं और फीस भी ज्यादा लेती हैं। छात्रा की इस शिकायत पर जेवरतला भेंट मुलाकात में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्राचार्य संगीता खोब्रागढ़े को निलंबित करने के निर्देश दिए। यहां सीएम ने विभिन्न निर्माण कार्य कराने की घोषणा की। पसौद से झिटिया से केंवट नवागांव तक सड़क निर्माण कार्य, जेवरतला में नवीन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने, जेवरतला में जलाशय का सौंदर्यीकरण व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का कार्य किया जाएगा। सीएम ने डौंडीलहारा ब्लॉक के आदिवासी बाहुल्य 20 गांव में देवगुड़ी निर्माण पर मंजूरी देकर राशि देने की घोषणा की। देवगुड़ी की पूजा करने वाले बैगा को 7000 रुपए दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंच से आम जनता से मुलाकात कर संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद की मांग पर घोषणा की।

Spread the love

Leave a Reply