Sun. Dec 3rd, 2023

इटली मे नए प्रधानमंत्री के लिए 25 सितंबर को चुनाव होगा। ब्रदस आँफ इटली की नेता जाँर्जिया मेलोनी ने अपने राष्ट्रवादी एजेंडे के बूते प्रतिद्वूद्विूयो से भारी बढ़त बना ली है। हालिया पोल मे जाँर्जिया, का वोट शेयर बढ़कर 46 फीसदी हो गया है। जबकि लगभग एक पखवाडे पहले ये 25 फीसदी था। उनका प्रतिद्वूद्विू डेमोक्रेटिक पार्टी का गठबंधन 28 फीसदी वोटों के साथ दूसरे नंबर पर पिछड़ रहा है। जाँर्जिया मेलोनी की जीत करीब करीब तय मानी जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री एनरिको लेटटा की संेटर लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी के मुकाबले में कमजोर पड़ रही है। इटल के वर्तमान प्रधानमंत्री मरियो ड्रागी भी एनरिको की सेंटर लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी से ही है।

Spread the love

Leave a Reply