Tue. Apr 16th, 2024

मुजफ्फरनगर। 20 सितंबर से शुरू हो रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम को सेना के हवाले कर दिया गया है। स्टेडियम की चारदीवारी पर तारबंदी की गई है। जाट कॉलोनी के लोगों का आवागमन अब सरकुलर रोड से होगा। मेरठ रोड पर सोमवार से रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। शाम छह बजे से अभ्यर्थियों को नुमाइश मैदान पर प्रवेश मिलेगा। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने बताया कि अग्निवीर सेना भर्ती रैली के लिए 19 सितंबर से 13 अक्तूबर तक यातायात प्लान जारी कर दिया गया है। सुजडू चुंगी से मीनाक्षी चौक तक आने-जाने वाले मार्ग पर हल्के/भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। केवल सेना भर्ती से संबंधित वाहन और आवश्यक वस्तु सामग्री के वाहन ही यहां से आ जा सकेंगे। आमजन अब मेरठ से आने-जाने के लिए मीनाक्षी चौक से महावीर चौक होते हुए सरकुलर रोड होकर सुजडू से वहलना मार्ग का प्रयोग कर सकेंगे। जाट कॉलोनी के में रह रहे लोगों को आने जाने के लिए अब सरकुलर रोड का प्रयोग करना होगा। एडीएम प्रशासन ने तैयारियों के लिए स्टेडियम में सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की।
भर्ती के दौरान भ्रमणशील रहे अधिकारी : एसएसपी मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस और सेना के अधिकारियों के साथ स्टेडियम और नुमाइश ग्राउंड का निरीक्षण किया। सेना भर्ती के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। एसएसपी ने ड्यूटी प्वाइंट, बैरिकेडिंग, पार्किंग स्थल और भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों के लिए की गई जलपान, प्रकाश एवं चिकित्सा व्यवस्था देखी। ग्राउण्ड तक पहुंचने के लिए की गई यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेना भर्ती के दौरान भ्रमणशील रहे। इस दौरान कर्नल सोमेश जायसवाल, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह उपस्थित रहे।
भर्ती के दौरान यह भी रहेगी व्यवस्था – नुमाइश कैंप के बराबर वाली सड़क से सभी युवक भर्ती स्थल के लिए पहुंचेंगे। लेकिन इससे पहले सभी युवकों के प्रवेश पत्र की तीन बार जांच पड़ताल होगी। जाट कॉलोनी से नुमाइश कैंप व स्टेडियम की तरफ सड़क पर आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा। सड़क पर बैरिकेडिंग रहेगी। पैदल आने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
– सिटी मजिस्ट्रेट अनूप सिंह ने बताया कि भर्ती स्थल से अंदर एक रास्ता स्टेडियम में जाता है। वहां भर्ती की अंतिम प्रक्रिया पूरी होगी। अनफिट युवकों को स्टेडियम के बराबर वाले गेट से बाहर भेजा जाएगा। मकान मालिकों को जारी किए नोटिस चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम के आसपास के करीब 25 मकान मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं। पुलिस ने निर्देश दिए हैं कि अपने घर में किसी को न ठहरने दें। छतों पर किसी को न जाने दें और भर्ती की वीडियो और फोटोग्राफी अपने घर से नहीं करने दें। अगर नियमों का पालन नहीं किया तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस नियमित रूप से गलियों का भ्रमण करेगी।

Spread the love

Leave a Reply