ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि केदारनाथ पाण्डेय रहे

उन्होंने जिला माध्यमिक शिक्षक संघ की इस पहल की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए, शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बताया। जिसमें प्रभारी महासचिव विनय मोहन ने संबोधित करते हुए कहा कि संघ भवन के सजावट और आकर्षण से आह्लादित है। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मो. सनाउल्लाह को बधाई देते हुए कहा कि बीएसटीए पश्चिम चम्पारण के इतिहास में सनाउल्लाह ने एक नया अध्याय जोड़ दिया है, लंबे समय तक याद किया जाएगा और ऐसी उन्नत सोच संगठन के लिए उत्कृष्ट सिद्ध होगी । प्राच्य प्रभा के प्रधान संपादक विजय कुमार सिंह, सभी संघीय प्रमंडलीय पदाधिकारियों और अन्य जिलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति ने शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। मो.सनाउल्लाह ने सबके प्रति हृदय से आभार प्रकट किया। जिला के प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक के सभी नव निर्वाचित संघीय पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष ने बधाई दिया। ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में इंडियन पब्लिक स्कूल बेतिया के विद्यार्थियों की प्रशंसनीय भूमिका रही। इसके लिए प्राचार्य व विद्यालय परिवार को साधुवाद दिया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मो.सनाउल्लाह ने जिला के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व जिला कमिटी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। सरस्वती वंदना से स्वागतगान प्रस्तुत करने वाले असलम चिश्ती उनके साथ तबला पर संगत करने वाले संगीत शिक्षक सत्यम कुमार मिश्र को साधुवाद दिया। ।

बेतिया: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पश्चिम चंपारण बेतिया संघ भवन सभागार निर्माण काल से आजतक कभी दुल्हन की तरह नहीं सजा, लेकिन रविवार को नियोजित शिक्षकों के उत्साह और समर्पित सहयोग से उसे व्यवस्थित कर सजाया वा संवारा गया। उसी सभागार में पहली बार जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को पद, गोपनीयता और दायित्व निर्वहन की शपथ प्रदेश उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिलाया। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि केदारनाथ पाण्डेय ने जिला के सभी सदस्यों को इस गौरवशाली कार्यक्रम के लिए बधाई दिया।