Fri. Jul 26th, 2024

पुणे में शाम चार बजे के बाद मौसम अचानक से बदल गया। यहां तेज बारिश हुई। कुछ ही घंटों की बारिश में कई इलाके जलमग्न हो गए। सड़कों पर पानी भरने से कारें बहती नजर आईं। महाराष्ट्र के पुणे में रविवार शाम आफत की बारिश हुई। महज कुछ घंटे की बारिश शहर वासियों के लिए जी का जंजाल बन गई। कई घरों में पानी भर गया, सड़कें जलमग्न हो गईं और कई कारें बह गईं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक शिवाजी नगर इलाके में एक घंटे में 16 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। वहीं बिबवेवाणी में कुछ ही घंटों में 83 एमएम से ज्यादा रिकॉर्ड बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के कारण बावधान इलाके में बहने वाली राम नदी उफान पर है, जिसके कारण शहर के कई इलाकों में पानी घुस आया है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।मौसम विभाग के मुताबिक, भारी बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में जलभराव है। ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स इलाके में एक घंटे की बारिश में ही बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। यहां के कई डराने वाली वीडियो भी सामने आए हैं। कई इलाकों में पानी का बहाव इतना तेज था कि कई गाड़ियां उसमें बहती नजर आईं। मौसम विभाग ने पुणे में दो से तीन दिन भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। 

Spread the love

Leave a Reply