Fri. Apr 19th, 2024

ऋषि सुनक और लिज़ ट्रस ने कंजर्वेटिव पार्टी के करीब 1 लाख 60 हजार सदस्यों को प्रभावित करने के लिए कई बार आमने-सामने की बहस की. भारतीय मूल के सुनक को लिज ट्रस कड़ी टक्कर दे रही हैं.ब्रिटेन में पीएम बोरिस जॉन्सन के इस्तीफे के बाद से नए पीएम के लिए करीब 2 महीने से चल रही कवायद आज खत्म हो जाएगी. ब्रिटेन को आज नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा. इस पद के लिए भारतीय मूल के ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच टक्कर चल रही है. आज सबकी निगाहें लंदन के 4 मैथ्यू पार्कर स्ट्रीट पर मौजूद कंजरवेटिव पार्टी कैंपेन मुख्यालय की इमारत पर रहेंगी, जहां आज शाम करीब 5 बजे तक नए पीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा. आज तय हो जाएगा कि पार्टी कार्यालय से महज 4 मिनट की दूरी पर मौजूद 10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचने वाला नया चेहरा कौन होगा. 

रिपोर्ट के मुताबिक, बोरिस जॉनसन के स्थान पर कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ के विजेता की घोषणा आज भारतीय समय के मुताबिक शाम 5 बजे की जाएगी. पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस के बीच दौड़ के क्रम में शुक्रवार को अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया, जिसमें पार्टी के सदस्यों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाले. सुनक (42) और ट्रस (47) ने कंजर्वेटिव पार्टी के लगभग 1,60,000 सदस्यों के मत पाने और उन्हें प्रभावित करने के लिए कई बार आमने-सामने की बहस की.

भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री सुनक (42) ने अपने अभियान को बढ़ती महंगाई, अवैध आव्रजन से निपटने, ब्रिटेन की सड़कों को सुरक्षित बनाने के वास्ते अपराध से मुकाबले और सरकार में विश्वास बहाल करने के लिए 10-सूत्री योजना पर केंद्रित रखा था. वहीं, विदेश मंत्री ट्रस ने वादा किया कि यदि वह प्रधानमंत्री चुनी जाती हैं तो कार्यभार संभालने के पहले दिन से ही करों में कटौती करने का आदेश जारी करेंगी. सुनक अंतिम दो उम्मीदवार चुनने के लिए पार्टी के सांसदों द्वारा किए गए मतदान में जहां ट्रस से आगे थे, वहीं एक सर्वेक्षण में पार्टी के सदस्यों के मतदान में उनके पिछड़ने की बात कही गई है. हालांकि, सुनक के समर्थकों को उम्मीद है कि सर्वेक्षण सही साबित नहीं होगा क्योंकि 2019 के आम चुनाव में बोरिस जॉनसन भी सर्वेक्षणों के अनुमान के विपरीत देश के प्रधानमंत्री बने थे.

Spread the love

Leave a Reply