जामिया इस्लामिया कुरानिया सेमरा मदरसा में कथित घोटाला का मामला
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के सबसे महत्वपूर्ण मदरसा जामिया इस्लामिया कुरानिया जो मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के बरवा सेमरा घाट स्थित है। जिला का महत्त्वपूर्ण मदरसा निजी कारणों से इन दिनों विवाद के घेरे में है। मदरसा कभी प्रधान मौलवी, तो कभी मदरसा के नाजिम, तो कभी कमिटी को लेकर महत्वपूर्ण मदरसा हमेशा विवादो में घिरता दिख रहा है । इसी कड़ी में रविवार को मदरसा के प्रधान मौलवी और आवाम आमने सामने आ खड़ी हुई, लेकिन प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन, थानाध्यक्ष अशोक साह, एसआई मुहम्मद इकबाल खान, सुधांशु शेखर सिंह, प्रशिक्षु एसआई राजीव रंजन कुमार की तत्परता से विवाद बढ़ने से बच गया । प्रशासन कि पहल पर दोनों पक्षो के लोग मंगलवार को थाना परिसर में बैठकर अपना अपना पक्ष रखेंगे तथा विवाद सुलझाने में सार्थक पहल करेंगे। प्रशासन का कहना है कि किसी कीमत पर मदरसा का माहौल अशांत नही होने दिया जाएगा। मदरसा में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष अशोक साह ने दोनों पक्ष से कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील किया।