Wed. Dec 4th, 2024

जयपुर, 10 अगस्त। गहलोत सरकार चुनावी साल से पहले बची हुई राजनीतिक नियुक्तियां करने की तैयारी में है। इस साल 2 फेज में ज्यादातर बोर्ड निगमों में नियुक्तियों के बाद अब अकादमियों और यूआईटी में चेयरमैन और मेंबर की नियुक्तियां होनी है। उनकी लिस्ट बन चुकी है। केवल आदेश जारी होने का इंतजार किया जा रहा है। प्रदेश के 24 नेताओं को चेयरमैन बनने का मौका मिलेगा।

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बीच राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन के खाली पड़े पदों पर नियुक्तियां करने के लिए लंबी चर्चा हो चुकी है। सीएम गहलोत ने अजय माकन से चर्चा के बाद ही बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए संदीप यादव और वाजिब अली को चेयरमैन बनाने के आदेश जारी किए हैं। अब 14 यूआईटी और 10 अकादमियों के चेयरमैन और मेंबर्स के खाली पदों पर कांग्रेस नेताओं को नियुक्त करना बाकी है। कांग्रेस के नेता लंबे समय से सरकार में खाली चल रहे पदों पर जल्दी नियुक्तियां करने की मांग कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply