बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत चाइल्डलाइन प्रथम संस्था ने बगहा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन अप में छापामारी कर 4 बाल मजदूरों को मुक्त कराया। उपर्युक्त छापामारी अभियान में प्रथम संस्था व चाइल्डलाइन सब सेंटर एवं आरपीएफ ने गाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह ट्रेन के कोच संख्या डी 1 से 4 अवयस्क को उतारा । ट्रेन से उतारें गए किशोरों को प्रथम संस्था को सुपुर्द किया गया। ट्रेन से उतारें गए साजिद आलम 12 वर्ष, दीपक कुमार 14 वर्ष, आदित्य कुमार 14 वर्ष, अमजद अंसारी 15 वर्ष को बगहा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ भुनेश्वर सिंह की त्वरित कार्रवाई में बरामद कर, प्रथम संस्था के सदस्य को सुपुर्द किया गया। प्रथम संस्था के शुभम कुमार ने बताया कि किशोरों को वे लोग सीडब्ल्यूसी को सुपुर्द करेंगे। उनकी फिटनेस तथा कोरोना जांच कराने के उपरांत सीडब्ल्यूसी कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। चंदन कुमार ने बताया कि बगहा आउटरीच करने जाने के दौरान ट्रेन में अवयस्को को लुधियाना, तमिलनाडु अन्य राज्यों में काम करने के उद्देश्य से जा रहे हैं । उन बच्चों को काम करने से रोकने का प्रयास करेंगे ।