Sat. Jul 27th, 2024

नरकटियागंज: नगर परिषद् नरकटियागंज पश्चिम चम्पारण के पत्रांक ज्ञापांक 1420 दिनांक 30 अगस्त 2022 के माध्यम से कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नरकटियागंज ने हड़ताली सफाई कर्मी सभी हड़ताली वाहन चालक, नगर परिषद्  नरकटियागंज को कार्यालय आदेश जारी कर सफ़ाई कार्य संधारित करने का निर्देश दिया है। नगर परिषद के पत्र के अनुसार विगत 29 अगस्त 2022 को विभागीय वीडियो कांफ्रेंसिंग में विभागीय प्रधान सचिव स्तर से दिये निदेश के सन्दर्भित निकाय कर्मियों की 29 अगस्त 2022 से अनिश्चित कालीन हड़ताल की सूचना मिली, जिसके अनुसार प्रथम दिवस, बरसात के दिनों में आप सभी कर्मचारियों के द्वारा कूड़ा उठाव नहीं करने देने से शहर में जल जमाव एवं बीमारी / महामारी की आशंका व्यक्त की गई है।

नगर परिषद नरकटियागंज ने हड़ताली निकायकर्मियो से जनहित में अनिवार्य सेवा बहाल करने की अपील किया

नगरपालिका में नालियों एवं सडको की सफाई कूड़ा उठाव करना अनिवार्य सेवा है, जो आपदा प्रबंधन अंतर्गत सभी नागरिको के लिए आवश्यक बाध्यकारी है। सफाई कार्य को बाधित करते हुए, आउटसोर्सिंग / एनजीओ आधारित कार्य को रोकना, सरकारी कार्य में बाधा डालना, आपकी लापरवाही एवं कर्तव्यहिनता का द्योतक है। जिससे आम लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। सफाई कर्मियों की हित का ख्याल नगर परिषद नरकटियागंज ने हमेशा रखा है। हड़ताल करना एक सीमित अवधि तक सांकेतिक उचित होता है। लम्बी अवधि तक शहर की नालियों एवं सड़को की साफ-सफाई रोकना एवं इस कार्य बाधा डालना उचित नहीं है। इस प्रकार के कृत के लिए हड़ताली कर्मचारियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए, प्राथमिक दर्ज किया जा सकता है। नगर परिषद कर्मियो को प्रशासन ने निदेश दिया है कि 24 घंटे में वैचारिक सहमति से कार्य पर लौटना एव कर्तव्य निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उपर्युक्त आशय संबंधित सूचना सिकंदर राउत सफाई जमादार नप नरकटियागंज, जयप्रकाश चौरसिया प्रभारी प्रधान सहायक नप नरकटियागंज को सूचनार्थ एवं अनुपालनार्थ प्रेषित किया गया है। जिसकी प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण, अनुमंडल पदाधिकारी नरकटियागंज, प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना को सूचनार्थ समर्पित किया गया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply