बालीडीह : बोकारो के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. करीब तीन वर्षों से बंद धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगी. मंगलवार शाम भुनेश्वर से चल कर बुधवार सुबह करीब 8.55 बजे बोकारो स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, बुधवार को दिन के करीब चार बजे धनबाद से खुलेगी और शाम करीब साढ़े पांच बजे बोकारो से होकर गुजरेगी. यह ट्रेन 23, 26, 28 व 30 अगस्त को भुवनेश्वर से खुलेगी, जबकि 24, 27, 29 तथा 31 अगस्त को धनबाद से परिचालित होगी. ये जानकारी बोकारो रेलवे स्टेशन के प्रबंधक एके हलदर ने दी. कहा कि कोविड काल के पूर्व यह ट्रेन चलती थी. अब फिर से यात्रियों को इस ट्रेन से सफर का अवसर मिलेगा.